शब्बीर अहमद,भोपाल। एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कल (सोमवार) को अभ्यर्थी भोपाल में पीईबी दफ्तर का घेराव करेंगे। अभ्यर्थियों ने 23 मार्च को जारी हुए पुलिस भर्ती का रिटर्न रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर अभ्यर्थी कल पीईबी दफ्तर के घेराव के आलावा आरटीआई भी दायर करेंगे। बताया जाता है कि रिजल्ट में सुबह क्वालीफाई बताया और शाम को नॉट क्वालिफाइड बताया जा रहा है।

आरोप है कि सामान्य वर्ग की लड़कियों को भर्ती में जगह नहीं मिली है। सामान्य वर्ग की महिला कितनी हुईं पास, रिजल्ट का कट ऑफ और परीक्षार्थियों के मार्क्स बताए जाए। इन मांगों को लेकर घेराव और लगाई जाएगी आरटीआई। घेराव के बाद मामले की जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का रिटर्न का रिजल्ट आया है। अभी फिजिकल बाकी है।
साल 2020 में 30 हजार से ज्यादा आरक्षक भर्ती निकाली गई थी।

परीक्षा परिणाम पर छात्राओं ने खड़े किए सवाल

रणधीर परमार, छतरपुर। पिछले दिनों हुई मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम आ गया है। इसमें सामान्य वर्ग की एक भी छात्रा का चयन नहीं होने से नाराज छात्राओं ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर परीक्षा के परिणाम पर सवाल खड़े किए हैं।

ज्ञापन में बताया गया है कि 8 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित की गई मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट 24 मार्च को घोषित किए गए। सामान्य वर्ग की छात्राओं को छोड़कर सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। छात्राओं ने बताया कि सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए 553 सीटें रिजर्व थीं जिसके लिए लगभग 2765 छात्राओं को फिजिकल के लिए बुलाया जाना था किंतु एक भी छात्र का चयन नहीं किया गया है। छात्राओं ने कहा कि रिजल्ट अन्यायपूर्ण घोषित किया गया है। छात्राओं ने रिजर्व 2765 सीटों पर चयनित छात्राओं के नाम और नार्मलाइजेशन के बाद छात्राओं के नंबर दिखाने की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus