कुशीनगर. तीन महीने से वेतन न मिलने से परेशान विद्युत संविदाकर्मी काम ठप कर के धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. वेतन की मांग को लेकर कर प्रर्दशन कर रहे हैं. वहीं संविदाकर्मियों का कहना है की तीन माह से वेतन नहीं मिला हैं.

संविदा कर्मचारी महामंत्री विनोद कुमार मणि के नेतृत्व में अनिश्चित कालीनल धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसके पूर्व भी काफी दिनों तक तक धरने पर संविदा विद्युतकर्मी बैठे थे. उस समय जल्द ही निस्तारण करने के आश्वाशन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया था. इसके बाद काफी दिनों के इंतजार के बाद वेतन नहीं आया तो नाराज संविदा विद्युतकर्मी विद्युत वितरण उपकेंद्र हाटा सहित विभिन्न उपकेंद्रों के संविदा कर्मी धरने पर बैठ अपने वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. अब देखना यह है कि इनका बकाया वेतन का भुगतान कब तक मिलता है, या इसी तरह आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती है.

इसे भी पढ़ें – Big News : कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कोर्ट में किया सरेंडर, कस्टडी में ले लिया पुलिस