हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच टीका टिप्पणी जारी है। वहीं इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच झंडा विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी को धमकी दी है कि अगर झंडा निकाला तो 6 फ़ीट गाड़ दूंगा। वहीं इसके जवाब में बीजेपी पार्षद ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर पार्टी के किसी कार्यकर्ता को आंख भी दिखाई तो आंख फोड़ दूंगा। हमारे कार्यकर्ता अगर एक हो गए तो भागते फिरोगे ठिकाना नहीं मिलेगा। 

देर रात घर में लगी भीषण आग, अलमारी में रहे ढाई लाख कैश समेत लाखों के गहने जलकर स्वाहा  

जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही नेता भी एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करते नजर आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के कुलकर्णी भट्टे का सामने आया। जहां पर पहले कांग्रेस के झंडे निकालने के बाद नाराज हुए कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेता को 6 फीट जमीन में गाड़ने की धमकी दे दी। वही धमकी के बाद क्षेत्र के पार्षद जीतू यादव ने भी सभा आयोजित कर भरे मंच से कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे को चेतावनी दी कि अगर किसी भी कार्यकर्ता को घूरा तो आंख फोड़ देंगे। 

पॉवर गॉशिप: घोटालों की सूची और चुनावी सौदा… मंत्री जी का चुनावी तंत्र मंत्र… कम से कम ऐसा तो न बोलिए…कलेक्टर साहब पर भारी पड़ गए नेताजी…गुम गए बिल्ले, बदला चुनाव…

बीजेपी पार्षद यह चेतावनी एक बार नहीं कई बार देते हुए नजर आए। इसके साथ ही आमने-सामने आने के बाद देख लेने की बातें भी कही। भाजपा से प्रत्याशी रमेश मेंदोला लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौक से भी लगातार क्षेत्र में उन्हें चुनौती देने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि बीजेपी बौखला रही है जिसकी वजह से इस तरह की धमकियां दे रहे हैं। वहीं भाजपा पार्षद भी मंच से यही कहते नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस को सामने हार दिख रही है इसलिए बौखलाए हुए हैं। पार्षद ने कहा- हमारे यहां आए हुए मेहमानों का हम सम्मान करते हैं। मेरे घर भी जब चिंटू चौकसे आए थे तो उनका सम्मान किया था। उन्हें जब उन्होंने देखा कि आम जनता और जीतू के परिवार का पूरा रुझान बीजेपी के साथ है। इसलिए बौखला गए हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus