बिग बॉस के घर में एक बार फिर से बखेड़ा खड़ा होता नजर आ रहा है अभिषेक और विक्की की लड़ाई में अंकित बीच में कूदती नजर आ रही है और इस लड़ाई के बीच आएं भी क्यों ना इनडायरेक्टली अभिषेक ने उन्हें इस लड़ाई में पहले ही शामिल कर ही लिया था.

बिग बॉस 17 के प्रोमो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे से अभिषेक कुमार की जोरदार लड़ाई होती नजर आ रही है. वीडियो में विक्की जैन कहते हैं कि ‘टाइटल मिला है इनको’, तो अभिषेक चिढ़ जाते हैं और जवाब देते हैं कि ’40 साल के बुड्ढे पहले देख अपने आप को.’ विक्की जोर से चिल्ला के कहते हैं की ‘एक लड़की नहीं रहेगी तेरे साथ, इसलिए तेरी हालत ये होती है’. इस सारे मामले अभिषेक तिलमिला जाते हैं और बोलते हैं कि ‘कोई बात नहीं, मैं देख लूंगा. मगर तेरे को भी लड़की किस लिए मिली है, वो पता है.’ Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

विक्की उन्हें बदतमीज बोलते हैं. लड़की वाली बात सुन कर अंकिता आगबबूला हो जाती हैं और बीच में वो भी बहस करने लगती हैं. अंकिता कहती हैं कि ‘किसकी वजह से उसे लड़की मिली है?’ तो अंकिता से अभिषेक बोलते हैं कि ‘चुप कर.’ हालत को देख कर दोनों के बीच विक्की खड़े हो जाते हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

वीडियो में दिखाया है की धक्का देने के कारण अभिषेक स्टूल से टकराते हैं जिसके कारण अभिषेक गिर जाते हैं. मुनव्वर उन्हें हालांकि पकड़े रहते हैं. इसके बाद अभिषेक खड़े होते ही विक्की को जानकर धक्का मार देते हैं. लेकिन मुनव्वर उन्हें पकड़कर पीछे ले जाते हैं. हालत बिगड़ी जाती हैं और घर वाले इसे देख कर दंग रह जाते हैं.