रणधीर परमार, छतरपुर। सीएम शिवराज को ठंडी चाय पिलाने वाले मामले में खबर प्रकाशन के बाद नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी को नोटिस जारी करने वाले एसडीएम ने मामले में स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा है कि चाय सीएम को नहीं बल्कि हम लोगों को पिलाई गई थी। हम लोगों को ठंडी चाय पिलाने के कारण जिम्मेदार अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि जिले के राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी ने सीएम शिवराज के 9 जुलाई को खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को ठंडी चाय पिलाने पर 11 जुलाई को नोटिस जारी किया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा मामा जी चाय वाले से इतनी नफरत क्यों। नफरत किससे, निपट कौन रहा है जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई। इसके तुरंत बाद नोटिस जारी करने वाले एसडीएम द्विवेदी भी अपनी बात से पलट गए।

उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुख्यमंत्री को नहीं पिलाई गई हम लोगों को पिलाई गई और यदि वही चाय उनको उपलब्ध करा दी जाती तो विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होती। इसलिए राकेश कंहुआ को नोटिस जारी किया गया था। जब हम लोग 11.30 बजे के लगभग चाय पी रहे थे तो एकदम ठंडी चाय थी यदि ऐसी चाय वीवीआईपी को जाती तो अच्छी नहीं लगती। इसलिए मैंने नोटिस जारी किया था। 

Read More: Big Breaking: सीएम को ठंडी चाय पिलाना अफसर को पड़ा भारी, एसडीएम ने आपूर्ति अधिकारी को किया नोटिस जारी

कलेक्टर ने जारी किया पत्र
कलेक्टर संदीप जीआर ने एसडीएम को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री द्वारा इस विषय में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। प्रोटोकॉल के उल्लंघन में भी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। कारण बताओ नोटिस को निरस्त करना सुनिश्चित करें।

डाक विभाग ने मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम को दिया सम्मान: रणजी ट्रॉफी जीतने पर जारी किया विशेष आवरण, MPCA के सचिव ने जताया आभार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus