अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बडोरा कृषि उपज मंडी परिसर में आज सैकड़ों की तादाद में हम्मालों ने हंगामा कर दिया। हम्मालों ने मंडी परिसर में काम बंद कर हड़ताल पर बैठ गए। हम्माली दर बढ़ाने की मांग पर मंडी के हम्माल अड़े हुए हैं।

बड़ी कार्रवाई: नगर पालिका अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, राज्यपाल के आगमन पर गरिमा अनुरूप व्यवस्थाओं में आई थी कमी

हम्मालों को अभी 4 रुपए 75 पैसे प्रति बोरा हम्माली मिलती है। जिसे वे बढ़ा कर 24 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं। हम्मालों के हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और हम्मालों को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन हम्माल अपनी मांग पूरी करने की बात को लेकर अड़े रहे।

इस दौरान मंडी परिसर में अनाज की तुलावाई बंद हो गई और व्यापारियों का खरीदा हुआ अनाज मंडी में पड़ा हुआ है। जिस अनाज की नपाई के बाद बोरे भरे जा चुके थे, उन्हें भी हम्मलों ने ट्रैकों में लोड करना बंद कर दिया। दूसरी ओर अपनी उपज बेचने आए किसानों के वाहनों की लंबी कतार मंडी परिसर के सामने लग गई है।

45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े में सोया था मृतक, पुलिस जांच में जुटी

बतादें कि, कृषि उपज मंडी बडोरा में लगभग 12सौ से 15सौ हम्माल रोजाना काम करते हैं। ऐसे में हम्मालों के हड़ताल करने से मंडी का काम पूरी तरह बंद हो गया है। जिससे किसानों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m