प्रदीप मालवीय,उज्जैन। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर और एक्टर आलिया कपूर महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे हैं. जिनका विरोध शुरू हो गया है. श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य (VVIP) शंख द्वार पर एक्टर रणबीर, कपूर आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी के आने से पहले विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया. यह सब होने के बाद फ़िल्म निर्माता अयान मुखर्जी और उनकी टीम महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंची. महाकाल गर्भग्रह में बाबा महाकाल के दर्शन किए. हंगामे के बाद अभी तक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दर्शन करने नहीं पहुंचे हैं.

महाकाल की दरबार पर हंगामा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटा है. एक युवक ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी पिटाई की है. सभी दोनों कपल को काले झंडे दिखाने और मंदिर में प्रवेश से रोकने पहुंचे थे. महाकाल के बाहर रास्ते में कार्यकर्ताओं ने कपल को दरबार तक पहुंचने ही नहीं दिया. उन्हें प्रशासन ने सुरक्षित जगह पर ले गई है.

सीरियल किलर का सनसनीखेज खुलासा: 14 साल की उम्र में गोवा में कुछ गार्डों ने किया था अप्राकृतिक कृत्य, तब से हुई नफरत और 5 चौकीदारों की कर दी हत्या

बजरंग दल के पदाधिकारी अंकीत चौबे ने कहा कि प्रसासन के व्यवहार का उन्हें जवाब देना होगा. बीफ खाने वालों को कैसे मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. गनीमत यह रही कि आलिया रणवीर के मंदिर में आने से पहले ही यह विवाद उठा. इस दौरान पुलिस सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई. पुलिस और कार्यकर्ता के बीच मारपीट हुई है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि वे बीफ (गोमांस) खाते हैं. ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है, प्रशासन को जवाब देना होगा.

बता दें कि एक्टर रणबीर, कपूर आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी शाम 6.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां से उज्जैन आए हैं. दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगने पहुंचे हैं. इससे पहले कपल ने एक वीडियो जारी कर उज्जैन आने की जानकारी दी थी. आलिया भट्‌ट फिलहाल प्रेग्नेंट हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus