शशांक द्विवेदी, खजुराहो. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बड़ा बवाल हो गया. खजुराहों में गुरुवार की देर रात एक कांग्रेस नेता पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने जान से मारने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे हत्यारों को वोट न दें.
कांग्रेस प्रत्याशी कुं. विक्रम सिंह (नाती राजा ) ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. देर रात हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम सलमान खान ( मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल खिलाडी प्रकोष्ठ प्रभारी राजनगर) के रूप में हुई है. घटना देर रात 2 से 3 बजे के आसपास की है. इसको लेकर खजुराहो थाना में कांग्रेस प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर हंगामा किया. बसपा प्रत्याशी घासीराम पटेल भी थाने पहुंचे.
कांग्रेस विधायक ने भाजपा प्रत्याशी पर पैसे बांटने का भी आरोप लगाया है. विधायक ने खुद पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि वह खुद को बचाकर गाड़ी में बैठकर जान बचाई. वहीं उनका साथी सलमान खान गाड़ी की चपेट में आ गया. वहीं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजनगर विधानसभा के पैर गाड़ी की चपेट में आने से घायल होने की बात कही. कांग्रेस विधायक समर्थकों के साथ सुबह से खजुराहो थाने में मौजूद हैं.
कांग्रेस के विधायक ने प्रशासन पर मूक रहने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हत्यारे खुले आम घूम रहे हैं. ऐसे प्रशासन से मध्यप्रदेश ऊब चुका है. रोते हुए कांग्रेस विधायक ने राजनगर विधानसभा की जनता से अपील की है कि ऐसे हत्यारों को वोट न दें. ऐसे लोगों की ईंट से ईंट बजाने की जरूरत है. अगर प्रशासन नहीं चेतता तो हम लोग कानून अपने हाथ में लेने को विवश होंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी ने थाने में आवेदन दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा ने खजुराहो थाने में आवेदन दिया है. वहीं डॉक्टर की पुष्टि का इंतजार है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक