लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले जिले के ग्राम पंचायत धोतिमटोला में पंचायत भवन को दूसरे गांव दारुटोला में स्थापित करने को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। नाराज ग्रामीणों ने आज मतदान दल को पोलिंग बूथ तक जाने से रोक दिया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। स्थिति को काबू में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि ग्रामीणों द्वारा मतदान दल को पोलिंग बूथ तक जाने से रोके जाने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो मतदान प्रभावित हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H