Bihar Monsoon Session: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज तीसरे दिन भी जोरदार हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के बाद जैसे ही बैठने के लिए कदम बढ़ाया, तेजस्वी यादव को दोबारा बोलने का अवसर मिला। इस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने टिप्पणी करते हुए कहा, “अब ये क्या बोलेंगे?”
यह किसी के बाप की जगह है क्या?
विजय सिन्हा की टिप्पणी पर विपक्ष की ओर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, “यह किसी के बाप की जगह है क्या?” इस बयान के बाद सदन का माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। सत्ता पक्ष की ओर से तीखा विरोध शुरू हो गया, जिसके जवाब में विपक्षी विधायक भी शोर-शराबा करने लगे। हंगामे के बीच विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “यह क्या बोलेगा, हजारों लोगों का हत्यारा है।”
सदन आप चलाएंगे या हम?
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने हालात को काबू में लेने की कोशिश करते हुए भाई वीरेंद्र से माफी मांगने को कहा और स्पष्ट कर दिया कि जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, तब तक तेजस्वी यादव को बोलने का मौका नहीं मिलेगा। सत्ता पक्ष के मंत्री जीवेश मिश्रा, कृष्णनंदन पासवान, प्रेम कुमार और अन्य विधायक लगातार विरोध दर्ज कराते रहे। लेकिन जब मामला हद से पार होने लगा तो स्पीकर ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित मंत्रियों को फटकार लगाते हुए कहा, “सदन आप चलाएंगे या हम?” स्पीकर के तीखे तेवर और सदन में जारी हंगामे के बीच कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- ‘अरे छोड़ो ना, जाकर चुनाव लड़ोगे’, भरे सदन में दिखा CM नीतीश का रौद्र रूप, तेजस्वी यादव को खूब सुनाई खरी-खरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें