Mukesh Sahani Father Murder: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (jeetan sahani) (70 साल) की नृशंस हत्या पर बिहार की राजनीति (bihar politics) में बवाल मच गया है। सहनी की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। चाकू भी इस तरह से गोदा गया है कि उनका पेट फट गया है और उनकी अंतड़ियां तक बाहर आ गई। जीतन सहनी की हत्या के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं सीबीआई से जांच कराने की मांग उठने लगी है।
इधर जीतन सहनी की हत्या के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी जांच करेगी। उधर एफएसएल की टीम भी बिरौल के लिए रवाना हो गई है. दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इसकी पुष्टि की है।
किसी राजनीति पार्टी के मुखिया के पिता की हत्या के बाद बिहार की राजनीति अपराध पर एक बार फिर से गरमा गई है। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष से लेकर अपनों ने भी नीतीश सरकार को घेरा है।
बिहार में महाजंगलराज कायमः आरजेडी
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बिहार में महाजंगलराज कायम हो गया है। बिहार में अपराधी राज चालू हो गया है। आदरणीय पीएम और सीएम को जवाब देना चाहिए। हम इस दुख की घड़ी में मुकेश सहनी जी के परिवार के साथ खड़े हैं।
Kim Jong Un: किम जोंग उन ने 30 छात्रों को गोली से मरवाया, बस इतना सा था कसूर…
दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः चिराग पासवान
हत्या की इस घटना पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दुख जताया है। चिराग ने कहा, “विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई श्री मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मुकेश सहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं हैं।
अपराधियों के चंगुल में पूरा बिहारः पप्पू यादव
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। पप्पू ने कहा, “पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है. बिहार सरकार के सभी नेता अपराधियों का साथ दे रहे हैं। बिहार के हर जिलों में हत्या का सिलसिला चल रहा है। बिहार अब अपराध का अड्डा बन गया है. मैं मुकेश सहनी जी के पिता के हत्यारों की जल्द से जल्द पकड़े जाने के लिए पुलिस से आग्रह करता हूं। क्या यही नीतीश कुमार का सुशासन है?”
अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द करे सरकारः जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की सरकार से मांग की है। जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि- वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी@sonofmallah जी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए। मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी जी के साथ है।
सरकार सभी अपराधियों को जल्द से पकड़ेगीः गिरिराज सिंह
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह राजनीति का विषय नहीं है। उनके पिता की हत्या पर मैं दुख जताता हूं। कोई भी अपराधी बचेगा नहीं। सरकार सभी अपराधियों को जल्द से जल्द सजा देगी। मुकेश सहनी जी बिहार के बड़े नेता हैं।
क्षतविक्षत हालत में मिला शव
बता दें कि दरभंगा (Darbhanga) में VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (jeetan sahani) (70) की हत्या कर दी गई है। उनका शव मंगलवार (16 जुलाई) सुबह उनके घर से मिला है। शरीर पर धारदार हथियार से कई वार कर मारा गया है। वहीं मौके पर घर का समान बिखरा पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य भर में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने बड़े ही दर्दनाक तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने चाकू से गोदकर जीतन सहनी की हत्या की है। चाकू भी इस तरह से गोदा गया है कि उनका पेट फट गया है और उनकी अंतड़ियां तक बाहर आ गई है। चाकू से घाव के निशान उनके हाथ और पैरों के अलावा चेहरे पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि यह घटना सोमवार देर रात की हो सकती है।
कौन हैं मुकेश सहनी?
मुकेश राजनीतिक पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं। बिहार के पूर्व पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रह चुके हैं। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कई चुनाव जनसभाएं की थी। महागठबंधन में उनकी पार्टी घटक दल में शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक