शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी लंबी खिंचतान के बाद धीरे धीरे जिलाध्यक्षों का ऐलान कर रही हैं। बीजेपी ने अबतक 20 जिलों के मुखियाओं की घोषणा कर दी है। जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब ​विरोध भी देखा जाने लगा है। शिवपुरी के बाद अब श्योपुर में भी विरोध के सुर उठने लगे है। जिला अध्यक्ष के नाम के ऐलान के बाद भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम ने इस्तीफा दे दिया है। 

READ MORE: ‘MP ही नहीं, हिंदुस्तान में कहीं भी चले जाओ, कमल पटेल के नाम पर गाड़ी छूट जाएगी’, कांग्रेस विधायक के आरोप पर तिलमिला उठे पूर्व मंत्री, देखें Video

धर्मेद्र गौतम ने कहा कि श्योपुर में गलत आदमी को अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं  उसे अध्यक्ष बना दिया गया है। बता दें कि भाजपा ने श्योपुर से प्रशांत भूषण को जिला अध्यक्ष बनाया है। इधर शिवपुरी जिला अध्यक्ष को लेकर बीजेपी विधायक ने ही आपत्ति दर्ज की है। शिवपुरी जिलाध्यक्ष की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इसके लिए बीजेपी ने अपना संविधान बदल दिया!

अब तक 20 जिला अध्यक्षों की घोषणा

भाजपा में रविवार और सोमवार को 20 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है। रविवार को उज्जैन और विदिशा जिले से शुरुआत की गई और सोमवार को 18 जिलों के अध्यक्षों के नामों का एलान किया। भाजपा में कुल 62 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा होना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m