रायपुर। चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्स्ट्रीज के चुनाव में मतगणना के दौरान अधिकारी की कार्यशैली को लेकर हंगामा मच गया. ठीक तरह से मतगणना नहीं करने पर अधिकारी को हटा दिया गया. चुनाव में जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
जानकारी के अनुसार, मतपत्रों की ठीक तरह से गिनती नहीं करने पर अधिकारी को बार-बार वार्निंग दी जा रही थी. ऐसे में उनके बिना पूछे दूसरे चरण की मतगणना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर हंगामा मच गया. व्यापारी एकता पैनल के मतगणना प्रतिनिधि इस पर भड़क गए, जिसके बाद अधिकारी को काम से हटा दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चेम्बर चुनाव : खुला जय व्यापार पैनल का खाता, भिलाई और बिलासपुर में मिली जीत…
इस बीच मतगणना में व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. राजनांदगांव में उपाध्यक्ष पद पर व्यापारी एकता पैनल से हसमुख भाई रायचा ने तो मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल से राजा मखीजा ने जीत दर्ज की. दंतेवाड़ा से व्यापारी एकता पेनल से उपाध्यक्ष पद पर सतीश प्रेमचंदानी और मंत्री पद पर विक्रम अग्रवाल ने जीत हासिल की.
इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State
मुंगेली में उपाध्यक्ष पद पर व्यापारी एकता पैनल के प्रेम आर्या और मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल के प्रवीण वैष्णव ने जीत हासिल की. रायगढ़ में दोनों पदों पर व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों से चुनाव जीता. उपाध्यक्ष पद पर सुशील रामदास अग्रवाल तो मंत्री पद पर शक्ति अग्रवाल ने चुनाव जीता. महासमुंद से व्यापारी एकता पैनल से उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल जीत दर्ज की. गरियाबंद में उपाध्यक्ष पद पर व्यापारी एकता पैनल के जगन्नाथ साहू तो मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल के हरेंद्र पंड्या ने जीत हासिल की.