रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश धार शहर में ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान बवाल हो गया। मंगलवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला। जब जुलूस उटावद दरवाजा क्षेत्र से गुजर रहा था तो भीड़ काफी बढ़ गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उसमें शामिल कुछ लोगों ने बैरिकेड्स हटाकर प्रवेश निषेध वाले क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। ऐसे में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी के हालात बन गए थे। पुलिस ने हालात पर काबू किया।

बता दें कि पहले जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। सोमवार शाम को इसकी सीमित क्षेत्र में निकालने की अनुमति दी गई थी। इजाजत के बिना भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और विवाद की स्थिति पैदार होने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज करना पड़ गया।

कुछ शरारती तत्वों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की

धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि जुलूस के लिए एक रुट तय किया गया था। पुलिस व प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग के बजाए जब एक वर्ग के कुछ लोग परंपरागत मार्ग से जाने का दबाव बनाने लगे। इस पर इन लोगों को रोका। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से धक्‍कामुक्‍की भी की। जुलूस के लिए मार्ग निर्धारित किया गया था, लेकिन जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्‍वों ने उटावद दरवाजा क्षेत्र में आकर परंपरागत मार्ग से जुलूस निकालने की कोशिश की। कानून व्‍यवस्‍था बनाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगीः कलेक्टर

धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने कहा कि जुलूस के लिए तय रुट तैयार किया गया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए बैरिकेड्स किए गए थे। जुलूस में से मौजूद कुछ लोगों ने बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की। स्थिति को संभालने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। बैरिकेड्स तोड़ने वालों को हम चिह्नित कर रहे हैं। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।