कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। निगम में विपक्षी भाजपाई पार्षदों ने शहर की सीवर, सड़क अन्य समस्या हल करने की मांग की। भाजपाइयों ने निगम अधिकारियों पर मनमानी करने और रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए सदन नहीं चलने दिया।

मंगलवार को ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक शुरू होने के बाद तय एजेंडों पर चर्चा हो रही थी, इसी बीच विपक्षी भाजपा पार्षदों ने शहर की सीवर, बदहाल सड़क, स्ट्रीट लाइट की समस्याएं हल करने की मांग की। इस पर सदन में मौजूद नगर निगम कमिश्नर ने एक महीने में समस्या हल करने की बात कही, लेकिन भाजपा पार्षदों में निगम अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।

ये भी पढ़ें: Lalluram impact: एडीएम के निर्देश पर CMHO ने बनाई जांच टीम, आयुष्मान कार्ड धारकों से वसूली के आरोपों की होगी पड़ताल

हंगामा के चलते सभापति मनोज तोमर ने तीन बार सदन को 3 से 5 मिनट के लिए स्थगित किया, लेकिन चौथी बार भी जब भाजपा के पार्षदों ने सदन नहीं चलने दिया तो सभापति ने 22 अगस्त तक के लिए परिषद की बैठक स्थगित कर दी। वहीं बीजेपी के हंगामे और अफसरों पर कमीशनखोरी के आरोपों को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस ने भाजपा पार्षदों से कमीशन वसूली करने वाले अधिकारी का नाम सार्वजनिक करने की मांग की। सदन में आए निगम कमिश्नर ने शहर की समस्या हल करने और लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही।

ये भी पढ़ें: भोपाल में NCERT मॉड्यूल को लेकर प्रदर्शन: NSUI ने DEO कार्यालय के बाहर जलाई प्रतियां, आंदोलन की दी चेतावनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H