कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल समूह के हजार बिस्तर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर और परिजनों के बीच बिस्तर पर लेटने के ऊपर जमाकर विवाद हो गया। बातचीत से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। वहीं मरीज का आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों ने उन पर जमकर लात घूंसे चलाए। इसके साथ ही परिवार के रिटायर्ड आर्मी मैन सदस्य और महिलाओं के साथ भी मारपीट की।
Cyber Crime: नामिनी कराने के नाम पर पेंशनर से 10 लाख की ऑनलाइन ठगी, ठग ने दो बार में निकाली राशि
मामला नवनिर्मित हजार बिस्तर अस्पताल का है। जहां इलाज कराने आए मरीज के परिजन और जूनियर डॉक्टर आपस में भीड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामले में जूनियर डॉक्टरों पर मरीज और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इसके साथ ही मरीज के परिजनों ने भी जूनियर डॉक्टरों की पिटाई की। डॉक्टरों का कहना है कि, हमलावरों ने एक डॉक्टर का सिफ फाड़ दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष कंपू थाने पहुंच गए। जहां एक दूसरे पर आरोप लगाए।
बताया जा रहा है कि मामले को सुलझाने पहुंचे मेडिकल कॉलेज के डीन की गाड़ी को मरीज के परिजनों ने रोक लिया। ओर वहां भी जमकर हंगामा किया। बतादें कि भिंड जिले के उमेश सिंह नाम के मरीज से विवाद हुआ था। जहां जहरीला पदार्थ खाने के बाद मरीज के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मामले में कंपू थाने पहुंचे जूनियर डॉक्टर की शिकायत पर मरीज और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इधर पूर्व सैनिक संगठन एमडी सिंह परमार ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि, हमारे पूर्व सैनिक के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमें उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि, उन्हें डंडे, बेल्ट से बहुत मारा। जिससे उनकी आंखों के नीचे भी गंभीर चोट आई है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल से लगातार इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। जिसे लेकर एफआईआर करने आए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक