विक्रम मिश्र, लखनऊ. समाजवादी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव (haryana assembly election 2024) में गठबंधन के तहत सीट लेने पर अड़ गई है. समाजवादी पार्टी ने दो टूक लहजे में कह दिया है कि अगर सपा हरियाणा में कमजोर हैं तो कांग्रेस भी यूपी में मजबूत नहीं है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में 5 सीटों की मांग की है. जिसके बदले में समाजवादी पार्टी की तरफ से हरियाणा और महाराष्ट्र में सीटों की मांग रखी गई है.
हरियाणा चुनाव (haryana assembly election 2024) की घोषणा होते ही समाजवादी पार्टी ने अपना सर्वे कांग्रेस को दे दिया है. जिसके तहत हरियाणा की 11 सीटों पर यादव हावी हैं. वहीं 7 सीट मुस्लिम बाहुल्य है. जिस पर समाजवादी पार्टी 5 सीट कांग्रेस से मांग रही है. इस पर मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की हरियाणा इकाई समाजवादी पार्टी को सीट देने के लिए तैयार नहीं है. जिसके बाद सपा ने यूपी के उपचुनाव में 2022 के नतीजे भेजकर कांग्रेस को उनकी स्थिति का एहसास करवा दिया है.
इसे भी पढ़ें : ‘आत्मनिर्भरता’ की ओर कांग्रेस ! 2027 के मुकाबले पर पंजे की नजर, यूपी में खुद के लिए तलाश रहे जमीन, सपा के वोट बैंक पर भी निगाहें
कांग्रेस को बार-बार जमीन दिखा रही सपा
यूपी में उपचुनाव वाली 8 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी 8 हजार वोटों पर ही सिमट गए थे. कुछ सीट जैसे मीरापुर, कुंदरकी, खैर और फूलपुर में तो 2 हजार वोट भी कांग्रेस प्रत्यशी को नसीब नहीं हुए थे. समाजवादी पार्टी की तरफ से मनीष सिंह प्रदेश प्रवक्ता ने लल्लूराम डॉटकॉम से खुलकर बोला कि अगर हरियाणा, महाराष्ट्र पर बात नहीं बनी तो यूपी पर भी कांग्रेस की मांग पर सपा विचार नहीं करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक