अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुए बवाल के बाद एक बार फिर आज सुबह विवादित भूमि पर मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और फिर एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. घटना को पुलिस नियंत्रित नहीं कर पाई. जिसके बाद मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
मूर्ति लगाने को लेकर विवाद
दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर तराना तहसील के माकड़ौन का है. जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद हो गया. यहां एक पक्ष चाहता है कि सरदार पटेल की मूर्ति लगे, तो दूसरा पक्ष चाहता है कि बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए. इधर, विवादित भूमि पर विवाद से रातभर पहले सरदार पटेल की मूर्ति लगा दी गई.
सरदार पटेल की लगाई गई मूर्ति
बताया जा रहा है कि 25 जनवरी यानी आज सुबह जब दूसरे पक्ष के लोग सरदार पटेल की मूर्ति को लगे देखा तो यह बात उन्हें नागवार गुजरी. जिसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर से सरदार पटेल की मूर्ति को धक्का मारकर गिरा दिया. जिसकी जानकारी इस पक्ष के लोगों को लगी तो विवाद शुरु हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में पत्थर बाजी शुरु हो गई. काफी देर तक बवाल जारी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बीच बचाव में आई पुलिस के बाद भी स्तिथि नियंत्रण में नहीं रही.
सरकारी जमीन पर मूर्ति लगाने का विवाद
बताया जा रहा है कि माकड़ौन मंडी गेट और बस स्टैण्ड के पास सरकारी जमीन खाली पड़ी है. जहां मालवीय समाज चाहता है कि इस जमीन पर बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति लगे. जबकि पाटीदार समाज चाहता था कि वहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगे. इसी बीच 24 जनवरी की रात पाटीदार समाज ने वहां सरदार पटेल की मूर्ति लगा दी. जिसकी खबर सुबह मालवीय समाज को लगी तो ट्रैक्टर से सरदार पटेल की मूर्ति को गिरा दी. जिसके बाद पत्थरबाजी शुरु हो गई. जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.
थाना प्रभारी निलंबित
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन स्थिति पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं. फिलहाल मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा के निलंबित कर दिया है.
मूर्ति तोड़ने का वीडियो वायरल
विवाद की वजह मूर्ति स्थापना है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल पंचायत के पास विचाराधीन है. अम्बेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद था, लेकिन बुधवार की रात कथित तौर पर पाटीदार समाज ने बिना अनुमति के सरदार पटेल की मूर्ति लगा दी. जिसके बाद सुबह 6 बजे मालवीय समाज के लोग ट्रैक्टर से मूर्ति तोड़ने पहुंच गए. मूर्ति तोड़ने के दौरान एक वीडियो भी वायरल हो गया. जिसको लेकर विवाद हो गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक