कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर मध्य प्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर इलाके में गुरुवार सुबह युवाओं ने चक्का जाम कर टायर जलाए। उसके बाद युवाओं की बढ़ती भीड़ बिरला नगर रेलवे स्टेशन पहुंची यहां स्टेशन पर कुर्सियां, पंखे और केबिन में तोड़फोड़ की। इसके बाद युवाओं की टोलियां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां भी भारी हंगामा किया, यार्ड में खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में तोड़फोड़ कर दी।
इधर, हजीरा पहुंचे उपद्रवियों ने रास्ते में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। खबर लगते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने चक्काजाम कर रहे युवाओं पर गोले का मंदिर इलाके में आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया था और उपद्रव युवाओं की टोलियां को खदेड़ दिया। इस पूरे उपद्रव के दौरान आधा दर्जन लोगों को चोटे भी आई है
बिरला नगर स्टेशन पर तोड़फोड़
योजना के विरोध में युवाओं ने ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने स्मार्ट कार्ड बेस्ट टिकट मशीन को तोड़ दिया। पटरियों पर कुर्सियां फेंक दी। साथ ही उपद्रवियों ने स्टेशन पर आगजनी भी की। जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी तोड़फोड़ की।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
ग्वालियर शहर में युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया है। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। साथ ही
आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तीतर-बितर कर दिया। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया है।
कलेक्टर ने कोचिंग संचालकों से मांगी छात्रों की जानकारी
इधर, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने डिफेंस कोचिंग संचालकों को तलब किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में कोचिंग संचालकों की बैठक बुलाई। साथ ही उपद्रवियों की पहचान करने के लिए कोचिंग संचालकों से रिकॉर्ड लिया। बता दें कि ग्वालियर में सेना भर्ती की तैयारी करवाने वाले दर्जनों कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं।
बीजेपी ने लगाया कांग्रेस पर गंभीर आरोप
अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष लोकेंद्र पाराशर का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड केस से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस ने देशभर उत्पात मचाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि साजिश समझिए ….! नेशनल हेराल्ड घोटाले से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस #अग्निपथ के नाम पर देशभर में उत्पात करा रही है।
वहीं ‘अग्निपथ’ को लेकर हुए उपद्रव पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अग्निपथ स्कीम एक क्रांतिकारी कदम है। लेकिन कमलनाथ के ट्वीट को देख साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने भ्रम फैलाया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में बड़ी संख्या में भिंड-मुरैना के नौजवान साथी कोचिंग में आते हैं।भ्रम की स्थिति निर्मित हुई और वह सभी इकट्ठा होकर आक्रोशित हुए। टायर फूंके, तोड़फोड़ की, इसलिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। रेलवे और सामान्य पुलिस दोनों जगह FIR की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। कोई बहुत ज्यादा नुकसान और जनहानि नहीं हुई है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि युवाओं ने उपद्रव किया है जिसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है ना ही कोई बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी अमित सांघी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर बनाए गए वीडियो से आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ विधि सम्मत FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक