रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री एस ईश्वरप्पा से बातचीत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व मंत्री की सराहना की. इसे लेकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि “प्रधानमंत्री जी को corruption से कोई बहुत नफ़रत नहीं है।”
वहीं कांग्रेस ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भाजपा नेता ईश्वरप्पा को भाजपा का टिकट न मिलने के बावजूद बगावत न करने के लिए बधाई देना अस्वीकार्य है. इस व्यक्ति पर 40% कमीशन की मांग करने का आरोप है और भाजपा कार्यकर्ता संतोष पाटिल द्वारा आत्महत्या करने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था. ऐसे भ्रष्ट नेताओं की प्रशंसा कर भाजपा स्पष्ट संदेश दे रही है कि वह भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों का समर्थन करती है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक की शिवमोगा विधानसभा सीट से अपने बेटे को उम्मीदवार ना बनाए जाने के बावजूद कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में लगे पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक के एस ईश्वरप्पा की सराहना की और कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उससे वह प्रभावित हुए हैं.
हाल ही में चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा करने वाले ईश्वरप्पा ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह फोन पर मोदी से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘आपने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. मैं आपसे बहुत खुश हूं. इसलिए, मैंने आपसे बात करने का फैसला किया.’’
मोदी को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि जब भी वह चुनावी राज्य कर्नाटक का दौरा करेंगे तो उनसे अवश्य मुलाकात करेंगे. इसके जवाब में ईश्वरप्पा ने मोदी से कहा कि भाजपा आगामी चुनाव जीतेगी.
बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री मुझे फोन करेंगे. उनके फोन कॉल ने मुझे प्रेरित किया है. हम शिवमोगा शहर में चुनाव जीतेंगे. हम कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भी हर संभव प्रयास करेंगे.’’
बहरहाल, पार्टी ने वरिष्ठ नेता के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए चन्नबसप्पा को टिकट दिया है. बेलगावी में सार्वजनिक कार्यों पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का ईश्वरप्पा पर आरोप लगाते हुए एक ठेकेदार संतोष पाटिल ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद ईश्वरप्पा ने अप्रैल 2022 में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में जांच में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी.
- CM डॉ मोहन ने कांग्रेस पर साधा निशानाः बोले- संविधान का जितना माखौल CONG ने उड़ाया उतना किसी ने नहीं, पूर्व मंत्री ने एक्स पर लिखा- इंदौर निगम कर्मियों ने अंबेडकर मूर्ति का किया अपमान
- जी ! पंजाब के इस गाँव को गूगल मैप भी नहीं ढूंढ पायेगा… पर 43 लाख रुपये का हुआ विकास कार्य
- पापा विधायक हैं हमारे… AAP MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिखाई पिता के विधायकी की धौंस, पुलिस से की बदतमीजी, कहा- ऐसे कैसे काटोगे चालान…
- Khandwa News: अवैध कॉलोनियों पर चला निगम का बुलडोजर, बिना अनुमति चल रहा था निर्माण कार्य, कार्रवाई से मचा हड़कंप
- नक्सली चलपति को भगवान बताए जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- जिसने सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी, उसके लिए ऐसी बात समझ से परे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक