यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश में कटनी के एसपी की एक चिट्ठी पर बवाल मच गया है। एसपी सुनील जैन की इस चिट्ठी में सिख और मुसलमानों को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा गया है। मामले पर हंगामा शुरू होने के बाद एसपी ने हालांकि खेद जताया है और यह सफाई भी दी है कि ऐसा धोखे से हुआ है।

एसपी ने यह चिट्ठी राज्यपाल मंगूभाई पटेल के कटनी आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिखी थी। मंगलवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल अल्प प्रवास पर थे। उनके आगमन पर सुरक्षा के लिए पुलिस महकमे को कटनी एसपी सुनील जैन के द्वारा सोमवार को पत्र जारी किया गया था। पत्र में जारी निर्देशों के बीच कॉलम नंबर 6 में लिखा गया है कि ‘सिख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखी जाए।, पत्र में लिखी इसी लाइन पर बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस ने एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बवाल के बाद कटनी के एडिशनल एसपी मनोज केडिय़ा ने कहा कि इसमें संबंधित धर्म के अलग-अलग ग्रुप से आशय था। धोखे से ग्रुप शब्द नहीं आया होगा। उन्होंने पत्र के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से खेद जताया और ऐसी गलती आगे नहीं होने का भरोसा भी दिलाया है।

Read More : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार अलर्ट, मेडिकल कॉलेज खरीद सकेंगे जरूरी इंस्ट्रूमेंट

हालांकि, पुलिस अधिकारी के बयान के बाद भी इस पर हंगामा कम होता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस का यह रवैया बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने प्रदेश सरकार से एसपी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।