समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश में समान नागिरक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर बवाल मच गया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा में कहा कि एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए, एक से ज्यादा शादी क्यों करें। यह बात उस समय कही जब सभा में उनकी ही पार्टी के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल बैठे थे, जिनकी चार पत्नियां है। इसे लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है।

यह मामला बड़वानी जिले का है। जहां पेसा जागरूकता सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समान नागरिक संहिता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं तो इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब समय आ गया है कि एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए एक से ज्यादा शादी क्यों करें। प्रदेश में भी मैं कमेटी बना रहा हूं समान नागरिकता की एक पत्नी रखने का अधिकार है तो एक ही पत्नी सबके लिए होगी।

MP के औचक निरीक्षण पर निकले CM: किसी भी जिले में उतर सकता है शिवराज का हेलीकॉप्टर, एक्शन के बाद मुख्य अभियंता हटाए गए

कांग्रेस ने इसी बात को लेकर चुटकी ली है। बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा से विधायक चंद्रभागा किराड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पहले अपनी कैबिनेट का विस्तार कर ले आप एक पत्नी एक समान कानून की बात कर रहे हैं और आपके मंत्री की चार पत्नियां है।

कांग्रेस विधायक चंद्रभागा किराड़े ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह झूठ बोलते हैं। इशारों ही इशारों में चंद्रभागा किराड़े ने प्रेम सिंह पटेल जो बड़वानी विधायक और बीजेपी सरकार में पशुपालन मंत्री है, उन पर निशाना साधा कि उनकी चार पत्नियां है, तो क्या सीएम किस तरीके से यह नियम को लागू कर सकेंगे यह एक बड़ा सवाल है।

सड़कों को लेकर एक्शन में CM शिवराजः मंत्रियों के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए कड़े निर्देश, बोले-जन भावनाओं के अनुरूप ठीक हो सड़कें

बता दें कि प्रेम सिंह पटेल पांच बार मध्यप्रदेश के बड़वानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने शपथ पत्र में चार पत्नियों का जिक्र किया था। उनकी पत्नियों के नाम आसमा पटेल, सिरवती पटेल, कमली पटेल, कोकिला पटेल है। कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus