Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मुर्गी को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह घटना सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलिगांव गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद लाल बाबू की मुर्गी उनके पड़ोसी मोहम्मद एसानुल के घर के सामने चली गई। इसी बात पर नाराज होकर एसानुल ने मुर्गी को पकड़कर उसकी गर्दन मरोड़ दी। जब लाल बाबू और उनके परिवार ने इसका विरोध किया तो मामला इतना बढ़ गया कि झगड़ा मारपीट में बदल गया।
कई लोग गंभीर रूप से घायल
आरोप है कि एसानुल और उसके परिजनों ने एकजुट होकर मोहम्मद लाल बाबू के परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट में लाल बाबू की नाक काट दी गई और उनकी पत्नी खुशबुदा खातून, बेटी रोशनी परवीन, दामाद मोहम्मद आफताब और बेटा मोहम्मद मुक्कवीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। पीड़िता खुशबुदा खातून की ओर से सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
11 के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने एफआईआर के आधार पर मोहम्मद एसानुल, मोहम्मद मोतीवुल, मोहम्मद हसीबुल, मोहम्मद अजमैन, मोहम्मद खैर, मोहम्मद अनुतुज्जा और मोहम्मद रिजवान समेत कुल 11 लोगों को नामजद किया है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बिहार में टल गया बड़ा ट्रेन हादसा, कटिहार में बेपटरी हुई उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस, यात्रियों की सूझबूझ आई काम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें