काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पठ्यक्रम को लेकर बवाल मचा हुआ है. यूनिवर्सिटी से जुड़े इतिहासकार डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने दावा किया है कि विश्वविद्यालय के BA प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में चार यूनिट में मुगल शासकों का महिमामंडन ज्यादा किया गया है, जबकि राजपूत मराठा सतनामी शासकों का उल्लेख न के बराबर है. जिसे लेकर उन्होंने विभागाध्यक्ष को एक पत्र भी लिखा गया है.
डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि विश्वविद्यालय के BA प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में राजपूत, सतनामी, मराठा शासन का आवश्यकता अनुसार उल्लेख होने के बजाय सिर्फ मुगल शासकों का महिमामंडन किया गया है. जबकि पहले प्रथम सेमेस्टर में ही सभी शासकों का समान रूप से उल्लेख किया जाता था. इस मामले को लेकर उन्होंने लेकर विभागाध्यक्ष को पत्र लिखा.
इसे भी पढ़ें : वो चार नाम जिससे केशव प्रसाद मौर्य ने कर दी राहुल गांधी की तुलना, कहा- कांग्रेस के ये नेता ज्यादा अनुभवी और समझदार
अगले सेमेस्टर से शामिल करने का आश्वासन
पत्र को लेकर विभागाध्यक्ष ने आश्वास्त किया है कि सेकंड और अगले सेमेस्टर में इन्हें शामिल किया जाएगा. साथ ही अलग-अलग शासकों द्वारा किए गए अत्याचार, धार्मिक स्थल-विरासत ध्वस्तीकरण के बारे में भी पढ़ाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें