अमित पांडेय, खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में कुलपति डॉ. लवली शर्मा के कथित “अभिशाप” शब्द वाले बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विश्वविद्यालय के संयुक्त गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने इसे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और मेहनतकश कर्मचारियों का अपमान बताया है और 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।

संघ का आरोप है कि कुलपति ने गैर शिक्षक कर्मचारियों को “अभिशाप”, “गुणहीन” और “अप्रशिक्षित” कहकर न केवल कर्मचारियों का अपमान किया है, बल्कि उनके आत्मसम्मान और सामाजिक पहचान को ठेस पहुंचाई है। संघ का कहना है कि पिछले चार दशकों से जिन कर्मचारियों की मेहनत से यह विश्वविद्यालय खड़ा हुआ है, उन्हीं लोगों को इस तरह से नीचा दिखाना अस्वीकार्य है।

कर्मचारी संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकांश कर्मचारी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं, और इनमें से कई अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों से आते हैं। ऐसे में इस तरह की टिप्पणी को संविधान की मूल भावना और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ बताया गया है।

प्रेस वार्ता में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं है, बल्कि यह एक सार्वजनिक सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्था है जो सभी की सहभागिता से संचालित होती है। संघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती ने हमेशा बाहरी लोगों का स्वागत किया है, लेकिन यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कोई बाहर से आकर स्थानीय लोगों को हीनता का बोध कराए या “अभिशाप” जैसे शब्दों से संबोधित करे।

संघ ने कुलपति डॉ. लवली शर्मा से “अभिशाप” शब्द वापिस लेने और सार्वजनिक रूप से सशर्त माफी मांगने की मांग की है। साथ ही कर्मचारियों को “गुणहीन” और “अप्रशिक्षित” बताने पर खेद प्रकट करने और शासन स्तर पर इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने की भी मांग रखी गई है।

कर्मचारियों का कहना है कि यह आंदोलन किसी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि सम्मान, गरिमा और अधिकार की लड़ाई है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन समय रहते कोई समाधान नहीं करता, तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप लेगा और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कुलपति और प्रशासन की होगी।

संघ ने अंत में अपील की कि विश्वविद्यालय की शांति, प्रतिष्ठा और कार्यसंस्कृति को बनाए रखने के लिए शासन और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पहल करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H