चंडीगढ़। पंजाब में 12वीं क्लास की इतिहास की किताब को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस किताब में सिखों के छठवें गुरु के संबंध में विवादित बातें लिखी गई हैं. किताब में लिखा गया है कि श्री गुरु हरगोबिंद जी ने मुगल फौज में नौकरी की. उन्हें जट्टों ने तलवार उठाने के लिए मजबूर किया. आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रवक्ता कुलतार सिंह संधवां ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने विवादित किताब को तुरंत पाठ्यक्रम से हटाकर तथ्यों को ठीक करने के लिए कहा है. उन्होंने कांग्रेस के साथ पिछली अकाली-भाजपा सरकार पर सिख इतिहास और गुरुओं की बाणी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
सुनील जाखड़ ने फिर साधा सिद्धू पर निशाना, कहा- ‘कैप्टन अमरिंदर के साथ गलत व्यवहार ने कांग्रेस में उनकी छवि की खराब’
कुलतार सिंह संधवां ने किताब माफिया के साथ सांठगांठ की कही बात
विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि सिख धर्म और गुरुओं का इतिहास, गुरबाणी और पंजाब के शहीदों के इतिहास के बारे में तथ्यों को विकृत करने के लिए एक बड़ी और सोची-समझी साजिश के तहत नई पीढ़ी को तोड़-मरोड़ कर पढ़ाई कराई जा रही है, लेकिन कांग्रेस, कैप्टन और शिअद-भाजपा सरकारों को परवाह नहीं है, क्योंकि वे सत्ताधारी निजी प्रकाशनों के साथ मिलकर ‘किताब माफिया’ के माध्यम से सिर्फ पैसे बनाने की सोच रहे हैं.
यूक्रेन में फंसे पंजाब-हरियाणा के छात्र, वॉर शुरू होने के चलते अपने-अपने फ्लैट में हुए कैद, यूक्रेन गई एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौटी
संधवां ने गहरी साजिश का लगाया आरोप
संधवां ने कहा कि इस किताब में लिखा गया है कि छठवें गुरू श्री हरगोबिंद जी ने ग्वालियर के किले से 52 राजाओं को रिहा करवाने के बाद मुगल शासक की फौज में नौकरी की थी. पंजाब का इतिहास नाम के पुस्तक के पेज नंबर 81 में यह बात लिखी गई है. उन्होंने कहा कि किताब में लिखा गया है कि श्री गुरु हरगोबिंद सिंह जी को पंजाब के जट्टों के दबाव ने तलवार उठाने के लिए मजबूर किया था. उन्होंने पूछा कि ऐसी टिप्पणियां क्या मीरी-पीरी के संकल्प के ऊपर सीधा हमला नहीं हैं. कुलतार संधवां ने कहा कि इन किताबों में श्री गुरु तेग बहादुर, खालसा पंथ और ऐतिहासिक तथ्यों के साथ शहीद उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बारे में उल-जलूल टिप्पणियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि इस किताब पर तुरंत पाबंदी लगाई जाए. उन्होंने कहा कि 100 रुपए की किताब को 400 रुपए में बेचा जा रहा है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें