रोहित कश्यप, मुंगेली. व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षकों को लेकर की गई आपत्तिजनक कमेंट्स पर विकासखंड के सभी शिक्षक संगठन लामबंद हो गए हैं. शुक्रवार को शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने बीआरसी के पास स्थित साहू समाज के भवन में बैठक की और विभिन्न मामलों में चर्चा की. चर्चा के मुख्य बिंदु के रूप में शिक्षकों पर हो रहे अनुचित टीका टिप्पणी रहा, जिसका विरोध करने की रणनीति बनाई गई.
बैठक में अपनी बात रखते हुए सयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मोहन लहरी ने कहा कि शिक्षकों को अपमानित करने की साजिश के तहत कुछ तथाकथित शिक्षाविदों ने शिक्षकों के खिलाफ आपत्तिजनक व्यक्तव्य देना शुरू कर दिया है, जिस पर हमारे शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौन रहते हैं, जो स्वीकार्य नहीं है. हम इसका जोरदार विरोध करेंगे. बैठक में शिक्षकों ने शासन द्वारा शिक्षक से कराए जाने वाले गैर शिक्षकीय कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि सभी प्रकार के कार्य करने वाले शिक्षकों को कामचोर बोल कर अपमानित किया जा रहा है.
शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
शिक्षामंत्री प्रेमसाय टेकाम के नाम सौंपे ज्ञापन में शिक्षक संगठनों ने शिक्षकों पर गलत कमेंट करने वालों को सह देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि जिला शिक्षा विभाग ने एसएमडीसी नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिसमें अलग-अलग विकासखंड के एसएमसी सदस्यों के साथ कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जोड़ा गया है, जिसमें 12 जुलाई को 7389142256 व 9893897676 मोबाइल नंबर से शिक्षकों को कामचोर लिखा गया है. इस पर शिक्षक संघ के मुंगेली जिला अध्यक्ष मोहन लहरी ने विरोध जताते हुए उच्च कार्यालय से पत्रव्यवहार किया.
थाना प्रभारी से एफआईआर दर्ज करने की मांग
मुंगेली शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने ग्रुप को निर्देशित करते हुए शिक्षकों के विरुद्ध आपत्तिजनक कमेंट नहीं करने की बात कही और कही ऐसा होता है तो ग्रुप से उस वक्तव्य को निरस्त करने को कहा, लेकिन शिक्षक संगठन उक्त मोबाइल नंबरधारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पथरिया थाना प्रभारी से की है. ज्ञापन सौंपने वालों में रामसिंह राजपूत, उत्तम सिंह सोलंकी, राजेंद्र ठाकुर, मोहित खांडे, मोहन लहरी, नारायणी कश्यप, विद्या शर्मा, ममता दर्शन, महेंद्र खरे, संजय साहू, बलजीत सिंह कांत, विश्वनाथ राजपूत, शिव कौशिक, बृजमोहन सोनवानी, आनंद तिवारी,राजेश राजपूत, प्रदीप साहू, लक्ष्मीकांत जडेजा, विकास जायसवाल, अशोक यादव, प्रभात बंजारे आदि उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक