प्रमोद कुमार/ कैमूर/भभुआ। बिहार की सियासत इन दिनों राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर गरमा गई है। दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के बाद राजनीतिक बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका असर दूसरे दिन भी बेगूसराय से लेकर पटना और यहां तक कि लखनऊ तक दिखाई दिया।

कांग्रेस दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा किया

बेगूसराय में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा किया। वहीं पटना के गांधी मैदान में बीजेपी सांसद, विधायक और कई बड़े नेता मौन धरने पर बैठे। उधर, लखनऊ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं का जमकर प्रदर्शन हुआ। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और कांग्रेस मुख्यालय तक मार्च किया।

जगहों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए

इधर, पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ कई जगहों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में उन पर पीएम मोदी और उनकी मां का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। इसी बीच मुजफ्फरपुर कोर्ट में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस-राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। इस मामले की सुनवाई 11 सितंबर को तय हुई है।

भभुआ कांग्रेस कार्यालय में घुसे बीजेपी कार्यकर्ता

बवाल यहीं थमने वाला नहीं दिख रहा। कैमूर जिले के भभुआ में दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। अचानक हुई इस घटना से कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और जिला मुख्यालय में भारी संख्या में जुटकर विरोध प्रदर्शन किया।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा हाथ में लिए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और “राहुल गांधी मुर्दाबाद” व कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दीवार से उखाड़कर फेंक दी और मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की।

गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालते हुए भभुआ नगर थाना पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लिखित शिकायत दी। उनका आरोप है कि यह हमला योजनाबद्ध था और लोकतंत्र में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

कांग्रेस कार्यालय सचिव महेंद्र राम ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में घुसकर न केवल तोड़फोड़ की बल्कि अम्बेडकर जी की तस्वीर भी तोड़ दी। हमने थाने में आवेदन दिया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

सियासी सरगर्मी और तेज

राहुल गांधी के बयान से शुरू हुआ यह विवाद अब बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का रूप ले चुका है। भभुआ की घटना के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से में हैं, जबकि भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। आने वाले दिनों में इस मामले का असर बिहार की चुनावी राजनीति पर साफ तौर पर दिख सकता है।