वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. बिलासपुर के सरकंडा इलाके में दशहरा पर्व पर रावण दहन को लेकर सियासी रंग चढ़ गया है. स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में रावण दहन की अनुमति किसी अन्य समिति को दिए जाने से नाराज अर्पांचल लोक मंच समिति के नेताओं ने बीजेपी पर प्रशासनिक दबाव डालकर परंपरा तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी पर हिंदू परंपराओं के साथ राजनीति करने का इल्जाम लगाया है. दोनों दलों के नेता सड़कों पर आमने-सामने आ गए हैं, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ें : नेशनल हाईवे पर हादसा : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिरी, 3 की हालत गंभीर, 5 लोग थे सवार

दरअसल, सरकंडा क्षेत्र के साइंस कॉलेज मैदान में पिछले पांच वर्षों से अर्पांचल लोक मंच समिति रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही थी. इस बार समिति ने समय पर आवेदन दिया था, लेकिन प्रशासन ने मैदान किसी अन्य समूह को आवंटित कर दिया. जिस पर समिति ने राजनीतिक दबाव में काम करने का गंभीर आरोप लगाया. उनके साथ कांग्रेस के नेता भी आ गए और प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेसियों ने बीजेपी पर इस आयोजन में राजनीति करने का आरोप लगाया.

इस विवाद को बीजेपी ने कांग्रेस की “नाकामयाबी” बताते हुए हमला बोला. स्थानीय बीजेपी विधायक ने कहा कि अर्पांचल लोक मंच समिति के जरिए कांग्रेसी सियासी रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं.