अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र के भाठी गांव के पास 48 वर्षीय प्रदीप शुक्ला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है, लेकिन मृतक के परिजनों ने सीधे तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। गुस्साए परिजनों ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया है और शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने हनुमना थाने का घेराव कर दिया, जिससे तनाव बढ़ गया। लेकिन पुलिस परिजनों को समझाइश देने का प्रयास कर रही है। 

READ MORE: हार्डकोर नक्सली ‘दीपक’ ने अब तक नहीं किया सरेंडर: पत्नी की पुलिस मुठभेड़ गई थी जान, मुख्यधारा में लौट चुका है बेटा, परिजनों ने की आत्मसमर्पण की अपील

हालात संभालने के लिए एसडीओपी सची पाठक को खुद मौके पर आना पड़ा। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। तिलिया गांव निवासी प्रदीप शुक्ला अपने बेटे के साथ रात में हनुमना बाजार से लौट रहे थे। रास्ते में बाइक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। पुलिस इसे एक्सीडेंट बता रही है।

READ MORE: राजस्थान में दर्शन करने गए परिवार पर बदमाशों का हमला: लूटपाट के बाद 13 साल की बेटी को गाड़ी से खींचकर ले गए लुटेरे, जबलपुर में हुई FIR 

परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद कुछ आदिवासी युवकों ने प्रदीप पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हुई। बेटा किसी तरह जान बचाकर भागा और सूचना दी। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और थाने का घेराव किया। एसडीओपी सची पाठक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का खुलासा होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H