Arunachal Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में चीन से सटे LAC पर भारतीय सेना का अटैक हेलीकॉप्टर ‘रुद्र’ क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल 5 लोग सवार थे. 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शेष 3 के लिए तलाशी अभियान जारी है. भारतीय सेना ने इस खोज और बचाव अभियान में तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं.

रूटीन-सोर्टी के लिए भरी थी उड़ान

भारतीय सेना के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के मिगिंग में आर्मी एविएशन कॉर्प्स का एक ALH-WSI हेलीकॉप्टर सुबह 10.43 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में माइगिंग एक बहुत ही दूरस्थ क्षेत्र है, जो तूतिंग के दक्षिण में स्थित है. इस हेलीकॉप्टर ने असम के लेकाबली सैन्य स्टेशन से नियमित उड़ान के लिए उड़ान भरी थी.

थल सेना और वायुसेना कर रही तलाश

दीमापुर (नागालैंड) में मौजूद थल सेना की 3 कोर के मुताबिक हेलीकॉप्टर को खोजने के लिए सेना और वायुसेना की संयुक्त टीम को तैनात किया गया है. असम के तेजपुर में रक्षा मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर वालिया के अनुसार, एक MI-17 और ALH (एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर) को खोज और बचाव अभियान में लगाया गया है.

‘रुद्र’ अटैक रोल वाला हेलीकॉप्टर था

गौरतलब है कि स्वदेशी ALH हेलीकॉप्टर में हथियार लगाने के बाद इसे ALH-WSI यानी वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड नाम दिया गया है. सेना ने इसका नाम ‘रुद्र’ भी रखा है और यह एक कॉम्बैट यानी अटैक रोल हेलिकॉप्टर है, जिसमें दो पायलट सवार होते हैं. हालांकि सेना ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया कि हेलीकॉप्टर में दोनों पायलटों के अलावा 3 लोग मौजूद थे.

हादसे के बाद एक स्थानीय वीडियो सामने आया है, जिसमें दूर पहाड़ पर घने जंगल में धुआं उठता दिखाई दे रहा है. हालांकि सेना की ओर से इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus