रतनपुर. श्रावण मास में रतनपुर के श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर में देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा पाठ कर दुग्धाभिषेक किया जा रहा है. भैरव बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि मंदिर में श्रावणी महोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान विश्वकल्याण और जन कल्याण के लिए मृत्युंजय देवता की विशेष पूजा-अर्चना कर उनका अभिषेक किया गया. मंदिर परिसर में अब तक बने 80,000 से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण श्रद्धालुजनों द्वारा किया जा चुका है. वहीं नाग पंचमी के अवसर पर नमक चमक विधान से भगवान शिव की रुद्राभिषेक किया गया.
उन्होंने बताया कि श्री भैरव मंदिर में चल रहे श्रावणी महोत्सव, जिसमें प्रतिदिन मध्यान्ह 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक निरंतर रूद्र यज्ञ सम्पन्न हो रहा है. साथ ही रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रों से भगवान शिव को विशेष आहुतियां दी जा रही है. इस अवसर पर देश प्रदेश के श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर अपनी कामनाओं के लिए आयोजित अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य के भागी बन रहे हैं.
वहीं पं. कान्हा तिवारी ने बताया कि 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के दिन मिट्टी से बने सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का रुद्राष्टाध्यायी नमक चमक विधान से वैदिक मंत्रों के साथ अभिषेक होगा. मंदिर परिसर में बनाए जा रहे पार्थिव शिवलिंग और विभिन्न अनुष्ठान को संपन्न कराने में आचार्य गिरधारी लाल पांडेय, पंडित राजेन्द्र दुबे, महेश्वर पांडेय, दिलीप दुबे, दीपक अवस्थी, सहित मंदिर के सभी आमंत्रित वैदिक विद्वान जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : सावन के अंतिम सोमवार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, विधायक सत्यनारायण और पंकज शर्मा ने किया महादेव का रुद्राभिषेक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक