लखनऊ. उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाइवे पर रतौली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई , जबकि 10 से अधिक लोग घायल है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के समय टेम्पो ट्रैवलर में सवार 26 यात्रियों में से 10 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम धामी ने जताया शोक


घटना की सूचना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश एम्स पहुंचे और वाहन दुर्घटना के घायलों का हाल जाना और बेहतर उपचार के निर्देश दिए वही सीएम ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता जबकि गंभीर घायलों को 40-40 हजार तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वही मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
वहीं, रुद्रप्रयाग प्रशासन ने हादसे का शिकार हुए मृतकों और घायलों की लिस्ट जारी की है. मृतकों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में यूपी के 5 लोगों की मौत


1- मोहनी पांडे, उम्र- 27, पुत्री महेश प्रसाद पांडे, जगपुर प्रतापगढ़,यूपी
2- करन सिंह, निवासी अलीगढ, यूपी (वाहन चालक)
3- आकांक्षा, झांसी, यूपी
5- स्मृति त्रिपाठी, यूपी
5- स्मृति शर्मा, उम्र-28, पुत्री राजेश कुमार, D-1 मुर्धवा हाईटेक कॉलोनी, रेनुकूट, सोनभद्र यूपी
गौरतलब है कि गुरुग्राम से तुंगनाथ- चोपता 26 लोगों को लेकर घूमने जा रहा एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन शनिवार सुबह 11.30 बजे को रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप रैंतोली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन हाईवे से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसके चलते 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 14 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक