रुद्रप्रयाग. गोरीकुंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बड़ी कार्रवाई की है. ट्रांस भारत कंपनी के 2 पायलट के लाइसेंस 6 महीने के लिए रद्द कर दिए गए हैं. खराब मौसम में हेलिकॉप्टर उड़ाने पर ये एक्शन लिया गया है. 15 जून को दोनों पायलट ने उड़ान भरी थी. जिसके बाद पायलट योगेश ग्रेवाल, जितेंद्र हरजई पर कार्रवाई की गई है. DGCA की कार्रवाई से हेली कंपनियों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि बीते 15 जून को आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहा था. इस दौरान वह खराब मौसम की चपेट में आ गया और गौरीकुंड के जंगल में जा गिरा. घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल थे. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहच-बचाव कार्य तेजी से शुरू किया था. मरने वालों की पहचान राजवीर-पायलट, विक्रम रावत, विनोद, तृष्टि सिंह, राजकुमार, श्रद्धा और राशि के रूप में हुई थी.
इसे भी पढ़ें : ‘हादसे ने सिस्टम की खामियां उजागर कर दी’, हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा, जानें पूर्व सीएम रावत ने क्या कुछ कहा?
कुछ दिन पहले बीच सड़क पर उतरा था हेलीकॉप्टर
इससे पहले क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर बड़ासु हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ होते ही तकनीक खराबी के चलते सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से यात्रियों की जान बचाई. मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. उन्होंने सभी यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला था. पुलिस ने बताया था कि हेलीकॉप्टर में पांच यात्री, पायलट और सह पायलट सवार थे. सह पायलट को हल्की चोट लगी थी. वहीं एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें