उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में युवा कल्याण अधिकारी पर पीआरडी में तैनात महिला जवान गीता पंवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गीता का आरोप है कि अधिकारी ने ऑफिस में उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया, उत्पीड़न की कोशिश की और यहां तक कि उनके कपड़े फाड़ दिए.
वहीं, आरोपी अधिकारी ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और साजिश बताते हुए खारिज किया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
इस भी पढ़ें : भाजपा घोषित ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में गड्ढों से भरी सड़क, पूर्व सीएम बोले- धचके व हिचकोले खाने हैं तो यहां अवश्य आएं
मामले को लेकर भूपी पंवार नाम के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया गया है. जिसमें पीड़िता कह रही है कि अधिकारी ने मेरे कपड़े फाड़ दिए हैं. आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे अधिकारी को क्या सजा मिलनी चाहिए?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

