रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. जिसके चलते नदी नाले, गाड़ गदेरे सब उफान पर हैं. बारिश के चलते द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम को जोड़ने वाला मार्ग भी बंद हो गया है. करीब 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है, इस वजह से यात्री भी जगह-जगह पर फंसे हुए हैं. जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है.

वहीं हरिद्वार में गंगा का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. शनिवार रात मद्महेश्वर घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर (मदमहेश्वर/मद्महेश्वर) यात्रा के आधार शिविर गौंडार बणतोली के बीच करीब 50 मीटर पैदल मार्ग भूस्खलन के कारण ध्वस्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें : लापरवाही का यही नतीजा होना था…पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग का राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान, जानिए किस पर चला हंटर

इसके चलते आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. जिससे मद्महेश्वर धाम समेत यात्रा पड़ावों पर गए यात्री फंसे हुए हैं. मौके पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम तैनात है. जो रास्ता बना रहे हैं. जिसके बाद अभी तक करीब 40 यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है. फिलहाल रेस्क्यू कार्य जारी है.