हेमंत शर्मा, रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासन ने मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. लेकिन इसका असर लोगों पर होता नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है कि चालान काटे जाने पर विवाद की स्थिति बन रही है. ऐसा ही वाकया राजधानी के भाठागांव चौक में हुआ, जहां चालान कार्रवाई करने पर महिला निगम कर्मी से महिला की हाथापाई हो गई

जानकारी के अनुसार, भाठागांव चौक में निगम की महिला कर्मचारी बिना मास्क पहने लोगों का चालान काट रही थी. इसी दौरान एक युवती और पीछे स्कूटी में बैठी उसकी मां गुजरी. युवती ने तो मास्क लगा रखा था, लेकिन उसकी मां ने मास्क नहीं लगाया था. इस पर निगम कर्मियों ने उसको रोका तो युवती उससे बहस करने लगी, और बात हाथापाई तक पहुंच गई. निगम कर्मी का आरोप है कि युवती ने उसका हाथ मरोड़ा और मारपीट भी की.

इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की का किडनैप कर किया था रेप, सलाखों के पीछे पहुंचा रेपिस्ट…

सवाल यह है कि प्रशासन ने पहले ही दिन से मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई के दौरान बद्तमीजी करने वालों पर एफआईआर करने की बात कही है, लेकिन मारपीट की अनेक घटनाओं के सामने आने के बाद भी इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं होना प्रशासन की कमजोरी को साबित करता है, जिसका खामियाजा निगम कर्मी भुगत रहे हैं. मामले में पुरानी बस्ती पुलिस का कहना है कि भाठागांव चौक में विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. लेकिन मौके पर कोई नहीं था, सभी चले गए थे.

Read More :  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors