रायपुर. विधानसभा में मिली करारी हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय बैठक में हंगामा हो गया. रायपुर ग्रामीण से पूर्व विधायक के बैठक में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष के आपत्ति जताए जाने पर विवाद हुआ.
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में शनिवार को भाजपा रायपुर जिला की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक शुरू होने से पहले ही पूर्व विधायक नंदे साहू के आने पर जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने आपत्ति जताई, जिसके बाद नंदे साहू और उसके समर्थक उत्तेजित हो गए. और विवाद बढ़ गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी रहा.
गौरतलब है कि विधानसभा में हार के बाद से ही भाजपा के न केवल नेता बल्कि कार्यकर्ता भी विरोध में खुलकर सामने आने लगे हैं, और अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं. ऐसे में रायपुर जिला भाजपा की बैठक से पहले हुए हंगामे से भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं मिल रहा है.