नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर बैरिकेडिंग तोड़ने की घटना सामने आई है, जिस पर झड़प हुई और पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. कुछ घंटों की अफरा-तफरी के बाद अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

दिल्ली की सीमा पर सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बार्डर पर डटे किसानों की ट्रैक्टर रैली तय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे से निकलनी थी, लेकिन किसान समय से पहले ही ट्रैक्टर लेकर निकल पड़े. वहीं तय रास्ते से भटके नहीं इसके लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेंडिंग को तोड़ते हुए किसान आगे बढ़ने का प्रयास किया. इस पर पुलिस को बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े.

सिंघु बॉर्डर से शुरू हुआ किसानों का ट्रैक्टर मार्च मुकरबा चौक से कंझावला जाने वाला था, लेकिन ऐन वक्त पर किसानों ने अपना रूट बदल दिया. वह आउटर रिंग रोड की ओर से बढ़ने लगे, इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है., जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसके साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए है. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े है. इसके साथ ही किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है. दरअसल, अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी, लेकिन कुछ किसानों के जत्थे ने ट्रैक्टरों के साथ कुछ बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.

वहीं नोएडा मोड़ पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ है. हजारों की तादाद में किसान निजामुद्दीन और अक्षरधाम के तरफ मुड़ गए है. भारी तादात में किसान नोएडा मोड़ पर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे घुस रहे हैं. पुलिस के साथ टकराव की स्थिति बनी हुई है.