BSEB Inter Exam: बिहार में इस समय इंटर की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के चौथे दिन यानी की आज गुरुवार (6 फरवरी) से परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड ने नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 6 से 15 फरवरी तक आयोजित इस परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों पर इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा.

पहली पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आज

बता दें कि आज गुरुवार को परीक्षा के प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी. वहीं, द्वितीय पाली में कला के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

पिछले दिन की परीक्षा का हाल

इंटर परीक्षा के तीसरे दिन विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने फिजिक्स की परीक्षा दी, जिसमें कुल 6,39,685 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, भूगोल और बिजनेस स्टडी की परीक्षा में 4,90,382 छात्रों ने भाग लिया. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन कदाचार के मामले भी सामने आए.

कदाचार के आरोप में 26 परीक्षार्थी निष्कासित

बिहार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. 10 जिलों से कुल 26 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इनमें गोपालगंज और वैशाली से 6-6, पटना और सारण से 3-3, भोजपुर और गया से 2-2, जबकि नवादा, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया से 1-1 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. इसके अलावा, अरवल, नालंदा, भोजपुर और सुपौल में 4 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए, जो किसी और की जगह परीक्षा दे रहे थे.

फिजिक्स परीक्षा रही कठिन

साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए फिजिक्स की परीक्षा चुनौतीपूर्ण रही. खासकर बायोलॉजी स्ट्रीम के छात्रों को कठिनाई हुई, जबकि मैथ स्ट्रीम के विद्यार्थियों को प्रश्न अपेक्षाकृत सरल लगे। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों ने कई छात्रों को उलझन में डाल दिया.

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गर्दनीबाग, अमलाटोला, मिलर स्कूल और बांकीपुर राजकीय बालिका प्लस 2 विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था की जांच की. केंद्राधीक्षकों और दंडाधिकारियों से परीक्षा संचालन की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रयागराज महाकुंभ मेले से लापता हुई सुनैना देवी का मिला शव, यूपी पुलिस लेकर पहुंची कैमूर