रायपुर। विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, शैलेश पांडे ने रायपुर के तेलीबांधा एक्सप्रेस वे का निर्माण गाइडलाइन के अनुसार नहीं किए जाने की ओर लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया. इसके साथ ही निजी जमीन का अधिग्रहण और भू-स्वामियों को मुआवजा नहीं मिलने की बात उठाई. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निजी जमीन अधिग्रहण से इंकार किया. इस पर आसंदी ने सदस्यों अपने प्रमाण सदन की पटल पर रखने के साथ मंत्री से जांच कराने की बात कही.

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि निजी जमीन का अधिग्रहण करके बनाया गया एक्सप्रेस वे, भू स्वामियों को मुआवजा भी नहीं मिला है. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि एक्सप्रेसवे निर्माण में किसी की निजी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया. सर्विस रोड निर्माण के लिए निजी भू-मालिकों की सहमति से साथ निजी जमीन को लिया गया. विधायक सत्य नारायण शर्मा ने कहा कि नाले का निर्माण किया गया है, विभाग द्वारा गुमराह करके की कोशिश हो रही. विधायक ने सदन की ओर से जांच समिति से निर्माण की जांच की मांग की. विधायक कुलदीप जुनेजा और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी जांच की मांग की.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समिति बनाकर जांच की आवश्यकता नहीं. मैने पूरी जानकारी दी है. प्रचलित स्थानों पर एंट्री की व्यवस्था है, पर हर जगह एंट्री नहीं दी जा सकती. आसंदी ने विधायक सत्यनारायण शर्मा को कहा कि सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट सदन की पटल पर रखे. विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि क्षेत्र में बस्ती में घर है. यहां घर से बाहर नहीं लोग निकल पा रहे है. अधिकारीगण अलग-अलग बयानबाजी करते हैं, सर्विस रोड देना अनिवार्य है. विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि ये ध्यानाकर्षण तथ्यों पर आधारित है, निजी भूमि का अधिग्रहण नही किया जा सकता, सरकार तथ्यों की जांच करे.

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 14 किमी का एक्सप्रेस हाइवे 22 लाख आबादी को क्रॉस करता है. 100 से अधिक झुग्गी झोपड़ी है. सर्विस रोड बनाने की घोषणा हो. विधायक कुलदीप जुनेजा ने चुटकी लेते हुए कहा कि शहर के वीआईपी रोड को पर्यटन स्थल घोषित करें. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यदि प्रमाण है, तो इसे दिखाकर जानकारी दी जाएगी. एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण होता है, तो सर्विस रोड का प्रावधान है, जितनी घर और कॉलोनी के लिए यदि एंट्री दी जाए तो एक्सप्रेसवे का औचित्य नहीं. यातायता और परिवहन की समस्या है, सर्विस रोड के लिए प्रोविजन किया जाए.

माना से लेकर गुढ़ियारी तक सर्विस रोड के निर्माण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सुझाव को मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेहतर बताते हुए कहा कि जनता की सुविधा के दृष्टिकोण से निर्णय लिया जाएगा. आसंदी ने कहा कि सदस्य अपने प्रमाण सदन की पटल पर रखें, मंत्री इसकी जांच कराएंगे. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –