राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पेट्रोल डीजल पर बैकफुट पर चल रही बीजेपी अब आक्रामक रुख अपनाएगी। बीजेपी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस शासित प्रदेशों में बीजेपी वैट घटाने की मांग को लेकर आंदोलन करगी। इसका निर्णय बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ।
बैठक में वर्चुअली शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज सारा विश्व झूम रहा है। स्वामी विवेकानंद स्वयं नरेंद्र थे। उन्होंने कहा था भारत माता फिर जाग रही है। एक नरेंद्र ने कहा था दूसरे ने करके दिखा दिया। भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।
सीएम ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई है। आत्म विश्वास से भरी हुई कार्यकारिणी की बैठक हुई है। जनता की सेवा के लिए बेहतर तरीके से जुटे रहेंगे।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज की बैठक में 100 करोड़ वेक्सीनेशन होने पर कार्यकारिणी में पीएम का अभिनंदन हुआ।राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद अब प्रदेश की कार्यसमिति होगी। इसकी 22 नबंवर से पहले बैठक होगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में बीजेपी पेट्रोल डीजल में वैट घटाने को बीजेपी लेकर आंदोलन करेगी।