रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से प्रोफेशनल बॉक्सिंग पहली बार ‘रंबल इन द जंगल’ इवेंट रायपुर में होगा. यह आयोजन अगस्त में होने वाला है और इसमें अंतरराष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह शामिल होंगे. इस आयोजन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने इस तरह का आयोजन किया जा रहा है.

इवेंट में विजेंदर सिंह द्वारा हेडलाइन बाउट के साथ अन्य अंडरकार्ड मुकाबले होंगे. प्रो बॉक्सिंग इवेंट बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर में आयोजित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर शहर में पेशेवर मुकाबला आयोजित करने के लिए उनकी सहमति मिलने पर सरकार का आभारी हूं. यह राज्य के लोगों के लिए खेल को पेश करने का एक शानदार अवसर है. उम्मीद है कि यह आयोजन नई पीढ़ी के मुक्केबाजों को प्रेरित करेगा.

2015 में पेशेवर बने विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह 2015 में पेशेवर बने और तब से उनका 8 नॉकआउट के साथ 12-1 का रिकॉर्ड है. दुर्भाग्य से उनकी 12 रन की नाबाद स्ट्रीक गोवा में उनके आखिरी मुकाबले में टूट गई थी. रंबल इन द जंगल भारत में उनके पेशेवर मुक्केबाजी करियर के दौरान उनका छठा मुकाबला होगा. इस इवेंट का आयोजन पर्पल गोट स्पोर्टेनमेंट एलएलपी द्वारा किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा दे रहे : सीएम बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने कहा वर्तमान और अगली पीढ़ी के लिए खेलों को बढ़ावा देना छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. ओलिंपिक में देश को गौरवान्वित करने वाले विजेंदर सिंह के कद का कोई व्यक्ति राज्य भर के युवा एथलीटों को प्रेरित करेगा. खेलों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने जो समर्पण दिखाया है, वह हमारे साथ है और हम रायपुर में पहली बार पेशेवर मुक्केबाजी को देखने के लिए उत्साहित हैं. चिन्मय तिवारी, पार्टनर, purple goat. Sportstainment llp ने कहा यह आयोजन खेल विरासत में एक और मील का पत्थर साबित होगा.