दिल्ली. देश में अफवाहें राकेट की गति से भी तेज गति से दौड़ती हैं. ऐसी ही एक अफवाह ने बिहार के डाक विभाग कर्मियों का जीना हराम कर दिया.
दरअसल बिहार की राजधानी पटना में अफवाह फैली कि डाकघर से फॉर्म भरकर भेजने पर पीएम 2 लाख रुपए खाते में भेजेंगे. बस इसके बाद तो खुसरूपुर इलाके की महिलाएं दो लाख रुपये मिलने की आस में स्पीडपोस्ट भेजने में जुट गई. स्पीडपोस्ट करने के लिए डाकघर में भारी भीड़ जुट गई.
डाक विभाग के अधिकारियों ने लाख समझाया कि ऐसा कुछ नहीं है लेकिन महिलाएं समझने को तैयार नहीं थी. काउंटर खुलने के पहले ही महिलाओं की भीड़ डाकघर में जमा हो गई.