कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में रविवार की रात करीब एक ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की अफवाह के बाद वार्ड में भगदड़ की स्थिति बन गई। इस भगदड़ में एक मासूम की मौत हो गई और दो लोग चोटिल हो गए। ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की अफवाह इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में कलेक्टर अक्षय कुमार सहित स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार जिस ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने की बात कही जा रही है, उससे महिला गार्ड और एम्बुलेंस के ड्राइवर ने छेड़छाड़ की थी, जिसके चलते उसका फ्लो मीटर फट गया था। इस घटना के दौरान एक मासूम की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पीआईसीयू में एक माह के छोटू पुत्र सुरेंद्र आदिवासी को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे की हालत बिगड़ती जा रही थी जिसके चलते उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। बच्चे को ग्वालियर रेफर किए जाने के चलते 108 एम्बुलेंस बच्चे को लेने आई थी। इसी क्रम में एम्बुलेंस के चालक सहित महिला गार्ड ममता ने ऑक्सीजन सिलेंडर से छेड़छाड़ की जिसके चलते ऑक्सीजन सिलेंडर का फ्लो मीटर फट गया।
जिससे पीआईसीयू में धमाके की आवाज आई। धमाके की आवाज के साथ वार्ड में भगदड़ मच गई और देखते ही देखते पीआईसीयू में मौजूद स्टाफ सहित वहां भर्ती बच्चे और उनके परिजनों ने पीआईसीयू से दौड़ लगा दी। घटना के बाद अस्पताल के सिविल सर्जन आर के चौधरी ने बताया कि कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई, सिर्फ सिलेंडर का फ्लो मीटर ही फटा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक