महोबा. स्कूल में बच्चों के बेहोश होने के बाद बाद भूत की अफवाह जोर पकड़ ली है. 18 दिसंबर को मिडडे मिल खाने के बाद 15 विद्यार्थी बेहोश हो गए. इसके बाद इनके अभिभावकों ने तांत्रिक को बुलाकर तंत्र-मंत्र का सहारा लिया था. छात्रों से झाड़-फूंक करते वीडियो वायरल होने के बाद अब अभिभावक अपने ब्च्च्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. 140 में मात्र 15 बच्चे ही विद्यालय पहुंच रहे हैं.

महोबा के विकास खंड पनवाड़ी स्थित जूनियर हाईस्कूल महुआ में 15 छात्र-छात्राओं के बेहोश होने वाले मामले में अब नया मोड़ आ गया है. अभिभावक अपने बच्चों को ठीक करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं. तंत्र-मंत्र करते तांत्रिक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. तांत्रिक बच्चों के बाल पकड़कर झाड़-फूंक करता नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें – Video : खाना खाने से स्कूल की 15 लड़कियां हुईं बीमार, अस्पताल ले जाने की जगह तांत्रिक से करवाया झाड-फूंक

बता दें कि 18 दिसंबर को जूनियर हाईस्कूल महुआ में अचानक छात्र-छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में शिक्षकों ने अभिभावकों को बुलाया और घर भेज दिया. अभिभावकों ने अपने बच्चों का डॉक्टरों से इलाज भी करवाया, मगर वे ठीक नहीं हुए तो अब तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, इससे इन मासूमों के मन पर क्या गुजर रही होगी, यह सोचने वाली बात है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक