Punjab News. चंडीगढ़ के ज्यूडिशियल कॉम्प्लैक्स में बम मिलने की खबर को लेकर एसएसपी मनीषा चौधरी ने खुलासा किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि चंडीगढ़ कोर्ट परिसर में बम मिलने की खबर अफवाह निकली है.
एसएसपी ने बताया कि बम होने की सूचना मिलते ही जांच के लिए चंडीमंदिर से आर्मी की टीम को बुलाया गया. चैकिंग के दौरान टीम को एक टिफिन मिला. जिसमें खाना था, कोई बम नहीं. बम की सूचना मिलने से पूरे एरिया को सील करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. फिलहाल अब जांच खत्म हो चुकी है.
लेटर से मिली थी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को एक लेटर मिला था. जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ के ज्यूडिशियल कॉम्प्लैक्स में एक गाड़ी में बम रखा गया है, जो 1 बजे फट जाएगा. इस सूचने के बाद टीम ने परिसर में जांच की. जिसमें उन्हें एक टिफिन मिला. इस टिफिन में खाना था. टीम को किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक