दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Dilip Kumar को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह जानकारी खुद उनके ट्विटर हैंडल से साझा की गई थी. वहीं इस खबर को सुनकर उनके फैंस उनके लिए परेशान हो गए थे. इसी बीच दिलीप कुमार की मौत की अफवाहें भी उड़ने लगी थी. वहीं व्हाट्सएप पर ऐसी अनरगल खबरों का आना भी शुरू हो गया था. जिसके बाद Dilip Kumar की पत्नी Saira Banu ने एक बयान जारी कर न सिर्फ लोगों की चिंताएं दूर की, बल्कि लोगों को एक हिदायत भी दी है.

सायरा ने दी लोगों को हिदायत

Dilip Kumar के ट्विटर हैंडल से एक हेल्थ अपडेट साझा किया गया था. इस ट्वीट में लिखा गया था कि, ‘व्हाट्सएप के फॉर्वर्ड मैसेजेस पर विश्वास न करें. दिलीप साहब की हालत स्थिर है. आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं का शुक्रिया. डॉक्टर्स के अनुसार वो दो-तीन दिन में घर आ जाएंगे.’ इस मैसेज को देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है.

इसे भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन और जीजा को लेकर किया बड़ा खुलासा… 

बता दें कि इससे पहले Dilip Kumar के ट्विटर हैंडल से Saira Banu ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘दिलीप साहब को रुटीन चेकअप के लिए नॉन कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी. हिंदुजा अस्पताल में डॉ. नितिन गोखले की टीम उनकी देखभाल कर रही है. साहब के लिए प्रार्थना करें और आप भी सुरक्षित रहें.’

विरल भियानी के इंस्टाग्राम पोस्च के अनुसार Dilip Kumar बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन (Bilateral Pleural Effusion) से जूझ रहे हैं. इसके अनुसार उनके फेफड़ों में पानी भर गया है. फिलहाल डॉक्टर्स का कहना है कि वो अभी वेंटीलेटर पर नहीं हैं. इसके साथ ही उन्हें ICU में भी नहीं रखा गया है. साथ ही डॉक्टर्स ने कहा कि अभी उनकी स्थिति ठीक है.

देखिए Dilip Kumar और Saira Banu की कुछ फोटोज