आरिफ कुरैशी, श्योपुर।  मध्य प्रदेश के श्योपुर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के लोगों ने जिस बेटे का अंतिम संस्कार से लेकर अन्य क्रियाकर्म करने के साथ तेरहवीं और ब्राह्मण भोज कर दिया आज वही बेटा जिंदा वापस घर लौट आया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। कुछ लोग तो उसे भूत समझ बैठे, लेकिन जब उसने कहा कि, मैं तो जिंदा हूं तब मातम खुशी में बदल गया।

मामला जिले के मानपुर थाना इलाके के लहचौड़ा गांव का है। जहां सुरेंद्र शर्मा नामक युवक, राजस्थान के जयपुर शहर में कपड़े के कारखाने में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। यह युवक पिछले महीने घर पर छुट्टी काटकर वापस अपनी नौकरी करने जयपुर गया था। इसी दौरान युवक का मोबाइल फोन खराब हो गया और परिजनों से उसका संपर्क नहीं हो सका।

घर बैठे आंसर शीट जांच रहे थे शिक्षक, डिप्टी कलेक्टर ने लगाई फटकार, DPC को दिए कार्रवाई के निर्देश

वहीं 27 से 28 मई के बीच राजस्थान के सूरबाल में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मरने वाले युवक की शक्ल लहचौडा निवासी सुरेंद्र शर्मा से मिलती जुलती लगी। जिसके कारण हादसे की खबर के बाद सुरेंद्र से संपर्क नहीं हो पाया। तो उसके परिजनों ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल के पोस्टमार्टम पहुंचकर उस शव को देखा तो उसे अपने बेटे का शव समझ बैठे।

निगम और डॉग लवर्स फिर आमने -सामनेः दरोगा ने सड़क पर स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने से किया मना, महिला ने पुलिस बुलाने की दी धमकी

इधर परिजनों द्वारा दिखाया गया आधारकार्ड की फोटो को देखकर जयपुर पुलिस को भी लगा की वह उन्हीं के बेटे का शव है। इस वजह से शव उनके सुपुर्द कर दिया, तब सुरेंद्र की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन और रिशतेदार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उसके परिजनों ने शव को लहचौड़ा लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। साथ ही अन्य क्रियाकर्म भी कर दिए लेकिन, ब्राह्मण भोज के 13 दिन बीतने के बाद जब सुरेंद्र ने अपने चाचा को फोन किया और हाल पूछा तो वह कहने लगे कि, तू तो मर गया न फोन कैसे कर रहा है। उन्हें यकीन दिलाने के लिए सुरेंद्र ने वीडियो कॉल किया और बताया कि, यह जूस वाले भाई मेरे पास खड़े हैं। इनसे पूंछ लो मैं ही हूं। जिसके बाद वो जयपुर से घर वापस लौट आया। युवक को जिंदा देख सभी लोग हैरान रह गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H