रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार आगामी 17 दिसम्बर को 3 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इस उपलक्ष्य पर 14 दिसंबर को प्रदेश भर में “दौड़ स्वाभिमान और गर्व की” का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही फोटोग्राफी, स्लोगन, रील प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.
स्वाभिमान दौड़ का आयोजन रायपुर के भगत सिंह चौक पर सुबह 6.30 बजे से किया जाएगा. दौड़ में शामिल होने के लिए पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है. इसके अलावा फोटोग्राफी, स्लोगन, रील प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेशभर के प्रतिभागी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक ईनाम दिया जाएगा. फोटोग्राफी, स्लोगन, रील प्रतियोगिता के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. प्रतियोगिता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी https://www.cgmodel.in पर हासिल कर सकते हैं.